भारत के साथ सैन्य अभ्यास के लिए फ्रांस की सैन्य टुकड़ी बीकानेर पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलने वाले भारत-फ्रांस सैन्य अभ्यास ‘शक्ति-2019’ में भाग लेने के लिए 38 जवानों की एक फ्रांसीसी सैन्य टुकड़ी बीकानेर पहुंच चुकी है। भारतीय सेना ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 28 अक्टूबर को अभ्यास के लिए पहुंचे फ्रांसीसी दल का गर्मजोशी के साथ पारंपरिक स्वागत किया।

‘शक्ति-2019’ द्विपक्षीय अभ्यासों की श्रृंखला का पांचवा संस्करण है। यह साझा अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत अर्ध-रेगिस्तानी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करेगा।


संयुक्त प्रशिक्षण में उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, सामरिक अभ्यास, तकनीक और प्रक्रिया पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए दो सप्ताह की अवधि तक एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम पर काम किया गया है।

राजस्थान में रक्षा पीआरओ कर्नल सोमबित घोष ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान प्रतिभागी संयुक्त नियोजन, घेराबंदी और तलाशी अभियान, खोज एवं बचाव, संयुक्त सामरिक अभ्यास और विशेष हथियार कौशल से संबंधित विभिन्न अभियानों में शामिल होंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)