भारत की जीडीपी तीसरी तिमाही में 4.5 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| भारत की आर्थिक विकास दर वित्तवर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में 4.6 फीसदी से 4.8 फीसदी के बीच रह सकती है।

  यह आकलन आईएएनएस द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के आधार पर किया गया है। चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई थी। चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में हवाई यात्रा, रेलभाड़ा, और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में दूसरी तिमाही के मुकाबले थोड़ी वृद्धि हुई है।


राष्ट्रीय आय के समष्टिगत आंकड़े और जीडीपी के आंकड़े शुक्रवार को जारी किए जाएंगे।

एक्वाइट रेटिंग्स एंड रिसर्च के प्रमुख अर्थशास्त्री करन महर्षि ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि तीसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 4.8 फीसदी रह सकती है। प्रमुख संकेतकों में कोई बड़ा सुधार नहीं देखा गया है, लेकिन बाजार को उम्मीद कम है।”

उन्होंने कहा, “आमतौर पर वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में सबसे अधिक मजबूती रहती है, क्योंकि त्योहारी सीजन की बिक्री और खरीफ फसलों की पैदावार के कारण ग्रामीण मांग बढ़ती है हालांकि इस बार ऐसा कुछ नहीं देखा गया।”


इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 4.7 फीसदी रह सकती है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)