भारत की शीर्ष फुटबाल लीग पर फैसला नहीं ले सका एआईएफएफ

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को कहा कि वह एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) से गुहार लगाएगा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की विजेता को एएफसी चैम्पियंस लीग के क्वालीफायर में जगह दी जाए। महासंघ की कार्यकारी समिति ने मंगलवार को यहां बैठक करने के बाद यह घोषणा की। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि आईएसएल या आई-लीग में से किसे देश की नंबर-1 लीग का दर्जा दिया जाएगा और भारतीय फुटबाल के भविष्य का रोडमैप क्या होगा?

एआईएफएफ ने कहा कि 2010 में रिलायंस के साथ किए गए करार (मास्टर राइट्स एग्रीमेंट) और आई-लीग के मुकाबले आईएसएल के विकास को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। महासंघ ने कहा, “आईएसएल क्लब एएफसी क्लब के लाइसेंसिंग मानदंडों का अनुपालन करते हैं जिसमें मजबूत ग्रोसरूट और यूथ डेवलप्मेंट प्रोग्राम शामिल हैं और यह भी एएफसी द्वारा प्रमाणित है।”


इसके अलावा, एआईएफएफ ने एएफसी से आई-लीग क्लबों के मुद्दों को भी सुलझाने के लिए कहा।

महासंघ ने कहा, “कार्यकारी समिति तीन जुलाई को आई-लीग क्लबों के प्रतिनिधियों और अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के बीच हुई बैठक के बाद क्लबों द्वारा जारी किए गए संयुक्त बयान पर चर्चा करने वाली थी, लेकिन क्लबों ने मीडिया को एक पत्र रिलीज करके अलग रुख अपनाया जो उस भावना के समान नहीं है जिस भावना से एर्आएफएफ अध्यक्ष आई-लीग क्लबों से मिले थे। परिणामस्वरूप हम एएफसी से इस मुद्दे का हल निकालने की मांग करते हैं।”

इससे पहले, पटेल ने आई-लीग क्लबों को यह आश्वासन दिया था कि उनका भविष्य सुरक्षित है और वे एफएसडीएल एवं एएफसी के साथ परामर्श करके समयबद्ध तरीके से भारतीय फुटबाल के भविष्य का रोडमैप तय करने तक आई-लीग की निरंतरता, कैलेंडर, शेड्यूल, प्रसारण समेत सभी मुद्दों का समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करेंगे।


क्लबों ने पटेल के इस प्रस्ताव को मान लिया था। हालांकि, क्लबों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर भारतीय फुटबाल को बचाने का आग्रह किया।

मोहन बागान, क्वेस ईस्ट बंगाल, चर्चिल ब्रदर्स एफसी, गोकुलम केरला एफसी, मिनर्वा पंजाब एफसी और आइजोल एफसी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में एआईएफएफ के विनाशकारी षड़यंत्र से निकालने का आग्रह किया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)