भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती विकेट लेने होंगे : कुंबले, लक्ष्मण

  • Follow Newsd Hindi On  

साउथम्पटन, 22 जून (आईएएनएस)| अफगानिस्तान ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द रोज बाउल मैदान की धीमी विकेट पर भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर रोक दिया। यह भारत का 2010 के बाद पहली पारी में सबसे न्यूनतम स्कोर है।

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि अगर भारत को अफगानिस्तान को मात देनी है तो उसे शुरुआती विकेटों की दरकार होगी।


लक्ष्मण ने चैट शो में कहा, “कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मध्य के ओवरों में टर्न मिलेगी।”

अनिल कुंबले ने लक्ष्मण की बात पर सहमति जताते हुए कहा, “अफगानिस्तान के लिए यह भी मुश्किल लक्ष्य होगा। वह पहले कभी ऐसी स्थिति में नहीं रहेंगे। भारत के लिए शुरुआती विकेट अहम होंगे और स्पिनरों को मध्य के ओवरों में काम करना होगा।”

मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, “विकेट थोड़ा-सा धीमा है, लेकिन इस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं हैं। लेकिन भारत को ज्यादा रन बनाने थे। विराट ने शानदार पारी खेली और बल्लेबाजी को आसान बना दिया।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)