भारत को कोयला बेचना चाहता है मंगोलिया, स्टील उद्योग को मिलेगा फायदा : प्रधान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि भारत मंगोलिया से कोयला आयात करेगा, जिसका सबसे ज्यादा फायदा देश के स्टील (इस्पात) उद्योग को होगा। प्रधान देश के स्टील उद्योग को आकर्षक और दुनिया के बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाने के मकसद से यहां आयोजित एक चिंतन शिविर में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मंगोलिया के पास कोयला का अपार भंडार है और वह अपना कोयला भारत को बेचना चाहता है। उन्होंने कहा, “हमारी एक टेक्नोलॉजिकल टीम रूस के पांच इलाकों में यह देखने के लिए जा रही है कि वहां लॉजिस्टिक की सुविधा क्या है, पोर्ट की सुविधा क्या है और कोयला की क्वालिटी क्या है।”


उन्होंने बताया कि ट्रांस साइबेरियन लिंक में भारत सरकार मंगोलिया के लिए रेलवे लाइन बिछाने जा रही है जिसका सबसे ज्यादा फायदा भारत के स्टील उद्योग को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि मंगोलिया का सारा कोयला पहले चीन ले रहा है, लेकिन अब वह चीन को कोयला नहीं देना चाहता है, बल्कि दूसरे देशों खासतौर से भारत भेजना चाहता है।

प्रधान ने कहा कि मंगोलिया से कोयला मिलने से भारत के स्टील उद्योग को काफी फायदा होगा।


चीन दुनिया में स्टील का सबसे बड़ा उत्पादक है, जिसका क्रूड स्टील का उत्पादन 2018 में 92.83 करोड़ टन था, जबकि भारत इस सूची में 10.65 करोड़ टन उत्पादन के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर है।

प्रधान ने कहा कि भारत का स्टील उत्पादन लागत प्रभावी होगा तो दुनिया के बाजार में वह सस्ता स्टील बेच पाएगा जिसके बाद भारत आयात से कहीं ज्यादा निर्यात करेगा।

प्रधान ने कहा कि आज भारत स्टील का नेट आयातक बन गया है, लेकिन आने वाले दो-तीन साल में भारत स्टील का नेट निर्यातक बन जाएगा।

इस्पात मंत्रालय द्वारा आयोजित इस चिंतन शिविर में देशभर से स्टील सेक्टर से जुड़े उद्योगपतियों, कारोबारियों व हितधारकों ने हिस्सा लिया।

भारत ने वर्ष 2030-31 में देश में स्टील का उत्पादन बढ़ाकर 30 करोड़ टन करने के लक्ष्य निर्धारित किया है।

स्टील की खपत के मामले में चीन और अमेरिका के बाद भारत तीसरे स्थान पर है, लेकिन मौजूदा दौर में भारत में प्रति व्यक्ति स्टील की खपत 74 किलोग्राम है, जबकि वैश्विक औसत 225 किलोग्राम प्रति व्यक्ति है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)