भारत कर व्यवस्था में आगे और सुधार के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

 बैंकाक/नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार के पूर्व में कॉरपोरेट कर दरों में कटौती के फैसले के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार देश की कर व्यवस्था में आगे और सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

  आदित्य बिड़ला समूह के स्वर्ण जयंती समारोह में मोदी ने कहा, “हम इसमें आगे और सुधार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।”


मोदी ने कहा, “हम लोग अब फेसलेस टैक्स असेसमेंट शुरू कर रहे हैं, जिससे परेशानी की कोई गुंजाइश नहीं रहे।”

मोदी ने कहा, “हमारे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने देश के आर्थिक एकीकरण के सपने को पूरा किया है। हम इसे और लोगों के अनुकूल बनाने की दिशा में काम करना चाहते हैं। मैंने अभी जो कुछ भी कहा उसका अभिप्राय है कि भारत दुनिया के सबसे आकर्षक अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।”

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने कहा, “व्यापार करने में आसानी बढ़ रही है, और जीवन भी आसान हो रहा है। एफडीआई बढ़ रही है। हमारा वन क्षेत्र बढ़ रहा है। पेटेंट व ट्रेडमार्क की संख्या बढ़ रही है। उत्पादकता व क्षमता बढ़ रही है। बुनियादी ढांचे के निर्माण की गति तेज हो रही है।”


कर व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि देश में कर व कर दरों की संख्या में कमी हो रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)