भारत कश्मीर को एक और फिलिस्तीन बनाने की कोशिश कर रहा : पाक मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 6 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने कहा है कि भारत “कश्मीर को एक और फिलिस्तीन में बदलने की कोशिश कर रहा” है और अगर युद्ध थोपा जाता है तो “पाकिस्तान को युद्ध लड़ने के लिए जरूर तैयार रहना चाहिए।”

 भारत सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के एक दिन बाद चौधरी ने यह टिप्पणी की है।


चौधरी ने ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार कश्मीर की आबादी की संख्या में बदलाव करके और कश्मीर में बसाने के लिए बाशिंदों को लाकर इसे एक और फिलिस्तीन बनाने की कोशिश कर रही है, सांसदों को बेकार के मुद्दों पर लड़ना बंद करना चाहिए। हमें भारत को खून, आंसू, कड़ी मेहनत और पसीने से जवाब देना चाहिए, अगर हम पर युद्ध थोपा जाता है तो हमें युद्ध के लिए जरूर तैयार रहना चाहिए।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)