भारत में आईफोन एक्सआर की बिक्री शुक्रवार से शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  
भारत में आईफोन एक्सआर की बिक्री शुक्रवार से शुरू

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| एप्पल के सबसे सस्ते आईफोन एक्सआर की बिक्री भारत में शुक्रवार से होने जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये है। कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि आईफोन एक्सआर 26 अक्टूबर से एप्पल के अधिकृत स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी में यह आईफोन काले, सफेद, नीले, पीले, कोरल और लाल रंग में मिलेगा।

आईफोन एक्सआर की बॉडी ग्लास और एल्यूमिनियम से लैस है और इसका डिस्प्ले 6.1 इंच का है।


इसके साथ ही लग्जरी आईफोन एक्सएस और एक्सएस मैक्स भी लॉन्च हुआ है।

एप्पल का कहना है, “इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी।”

आईफोन एक्सआर में 12एमपी का रियर कैमरा और 7एमपी का फ्रंट कैमरे के साथ सेंसर्स लगे हैं।


यह जलरोधी है यानी यह कॉफी, चाय और सोडा गिरने से खराब नहीं होगा

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)