Coronavirus In India: भारत में दर्ज हुए कोविड के 36 हजार नए मामले, कुल आंकड़े 95 लाख के करीब

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In India: जून के बाद भारत में कोरोना के सबसे कम 10 हजार मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 36,604 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ बुधवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 94,99,413 हो गए।

वहीं वायरस से और 501 मौतों के साथ मृत्यु के कुल आंकड़े 1,38,122 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण द्वारा जारी आंकड़ों से मिली।


देश में वर्तमान में, 4,28,644 सक्रिय मामले हैं, जबकि 89,32,647 रोगियों को अब तक छुट्टी दे दी गई है। बीते 24 घंटों में 43,062 लोगों को छुट्टी दी गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी दर 94.03 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मंगलवार को कहा कि मंगलवार को किए गए 10,96,651 नमूनों के टेस्ट के साथ 1 दिसंबर तक कुल 14,24,45,949 नमूनों की जांच की गई।


महाराष्ट्र 1,828,826 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां 90,168 सक्रिय मामले हैं और अब तक 47,246 मौतें दर्ज की गई हैं।

मंत्रालय के अनुसार, दर्ज किए गए नए मामलों में से 70 प्रतिशत से अधिक मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और छत्तीसगढ़ से हैं।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)