भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 61,871 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 74,94,551 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी।

इससे पहले शनिवार को 62,211 मामले सामने आए थे।


पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस से 1,033 मौतें हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,14,031 हो गई है।

देश में रिक वरी दर बढ़ कर 88.03 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है।

आंकड़ों से पता चलता है कि, भारत में रोजाना कोरोना मामलों की संख्या अब अमेरिका से कम हो गई है, हालांकि इससे हो रही मौतों की संख्या फिर से एक हजार के आंकड़े से ऊपर चली गई है।


देश में फिलहाल 7,83,311 एक्टिव मामले हैं जिसमें शनिवार के मुकाबले 11,776 की कई आई है। एक दिन में 72,614 मरीज इस बीमारी से उबरे, जिसके बाद रिकवर होने वालों की कुल संख्या 65,97,210 हो गई है।

महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 15,86,321 मामले दर्ज हो चुके हैं और 41,965 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में एक दिन में 9,70,173 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल जांचों की संख्या 9,42,24,190 हो गई है।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)