भारत में कोरोना के नए यूके स्ट्रेन से 71 संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा है कि कोरोनावायरस के ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले कुल 71 लोग अब तक मिल चुके हैं। इन सभी को हेल्थ फैसिलिटीज में आइसोलेशन में रखा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन सभी लोगों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा बनाए गए हेल्थ केयर सेंटर्स में अलग कमरे में आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही उनके करीबी संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है।


मंत्रालय ने कहा है, इन लोगों के सह-यात्रियों, पारिवारिक संपर्कों और अन्य लोगों का पता करने के लिए बड़े पैमाने पर ट्रेसिंग शुरू की गई है। उनके नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जा रही है।

बता दें कि ब्रिटेन में मिले इस नए स्ट्रेन से संक्रमित 6 लोग 29 दिसंबर को संक्रमित पाए गए थे, ये लोग ब्रिटेन से लौटे थे।

इन मामलों की ट्रेसिंग और परीक्षण तब से शुरू किए गए हैं, जब से ब्रिटिश सरकार ने यह घोषणा की है उनके यहां वायरस के एक ऐसे रूप की पहचान की गई है, जो 70 प्रतिशत तेजी से फैलता है। ब्रिटेन का यह स्ट्रेन डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में मिल चुका है।


बता दें कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर की मध्यरात्रि तक लगभग 33 हजार यात्री ब्रिटेन से भारत के विभिन्न हवाई अड्डों पर पहुंचे हैं और इन सभी यात्रियों का राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)