भारत में कोरोनावायरस के 12 नए मामले, कुल संख्या 126 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)| भारत में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 126 हो गई है। इससे एक दिन पहले सोमवार को यह आंकड़ा 114 था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीजों में 104 भारतीय और 22 विदेशी नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, ताजा मामलों में से सात महाराष्ट्र, दो कर्नाटक और केरल, तेलंगाना व ओडिशा से क्रमश: एक-एक मामला सामने आया है।

अभी तक जानलेवा संक्रमण के चलते कुल तीन भारतीयों की मौत हुई है, जिसमें से दिल्ली, कर्नाटक के कलबुर्गी और महाराष्ट्र के मुंबई से एक-एक मौत हुई है।


मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, तीन विदेशी नागरिकों सहित महाराष्ट्र में 36 और केरल में 22 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 12, कर्नाटक में आठ, दिल्ली में सात और तेलंगाना में चार मामले संक्रमण के सामने आए हैं।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर में क्रमश: चार और दो मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तराखंड में कोरोनावायरस का एक-एक मामला सामने आया है।

सरकार ने मंगलवार को निर्देश जारी कर कहा कि सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, जिम, म्यूजियम (संग्रहालय), सांस्कृतिक व सामाजिक केंद्र, स्विमिंग पूल और सिनेमा घर 31 मार्च तक बंद रहेंगे।


महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों ने पहले ही शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)