Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के 20 हजार नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 20,550 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,02,44,853 हो गई। इसी दौरान कोविड-19 से 286 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,48,439 तक पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने बुधवार को ये जानकारी दी।

देश में अब तक 9,83,4141 मरीज कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 2,62,272 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। रिकवरी दर 95.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।


इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, 17,09,22,030 नमूनों की अब तक देश भर में जांच हो चुकी है, जिसमें 11,20,281 नमूनों की जांच मंगलवार को हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से हुई 1.47 लाख मौतों में 70 फीसदी पुरुष हैं।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। जिन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मामलों के 70 फीसदी मामले सामने आए हैं उनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं।


भारत में यूनाइटेड किंगडम (यूके) से आए कोरोनावायरस के नए वैरिएंट के 15 और मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद ऐसे मामलों की कुल संख्या 21 हो गई है।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)