भारत में लगातार 5वें दिन भी कोरोना मामलों में दिखी वृद्धि

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। भारत में पिछले पांच दिनों कोविड-19 के मामलों में फिर वृद्धि देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में यहां रविवार को 14,264 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,09,91,651 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि इसी दौरान कोविड-19 से 90 लोगों की जान गई है, जिन्हें शामिल करते हुए देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,56,302 हो गया है।


बीते एक महीने से देश में दैनिक नए मामलों की संख्या 15,000 स कम दर्ज हो रही हैं, जबकि मरने वालों की संख्या भी 200 से अधिक नहीं जा रही है। हालांकि बीते कुछ दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोनावायरस मामलों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

शनिवार को 13,993, 19 फरवरी को 13,193, 18 फरवरी को 12,881, 17 फरवरी को 11,610 और 16 फरवरी को 9,121 और 15 फरवरी को 11,649 मामले दर्ज किए गए।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा था कि पिछले 15 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 9,000 से 12,000 के बीच में बनी हुई है, जबकि मौत का आंकड़ा 78 से 120 के बीच बरकरार है।


देश में इस वक्त रिकवरी दर 97.27 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.42 फीसदी पर बनी हुई है।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)