भारत में रियलमी का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली | चाइना के स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने सोमवार को भारत में अपने पहले 5जी स्मार्टफोन ‘एक्स50 प्रो 5जी’ को लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी गई है।

फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर सोमवार शाम 6 बजे से स्मार्टफोन दो कलर और तीन वेरिएंट 37,999 रुपये (6जीबी प्लस 128जीबी), 39,999 रुपये (8जीबी प्लस 128जीबी) और 44,999 रुपये (12जीबी प्लस 256जीबी) में उपलब्ध रहेगा।


रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठी ने पत्रकारों से यहां कहा, “हम भारत के पहले 5जी, सुपरफास्ट, परफॉर्मेस-ड्रिवेन स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 प्रो 5जी को लॉन्च करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।”

20 : 9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ स्मार्टफोन में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में 90 हट्र्ज का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है।

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो 650 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)