भारत में टेस्ट खेलते समय आईपीएल का अनुभव काम नहीं आएगा : आर्चर

  • Follow Newsd Hindi On  
लीड्स टेस्ट: आर्चर के 'छक्के' से आस्ट्रेलिया को 179 पर ढेर

India vs England Test series: भारत में पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने कहा है कि मेजबान टीम के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में आईपीएल का उनका अनुभव काम नहीं आएगा।

आर्चर पिछले कुछ समय से भारत में आईपीएल में खेलते आ रहे हैं। लेकिन वह पहली बार यहां टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।


आर्चर, स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स को इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे से आराम दिया गया था और ये टीम से पहले ही भारत पहुंच गए थे। उन्होंने अपनी टीम से पहले ही अभ्यास शुरू कर दिया था।

आर्चर ने मंगलवार को मीडिया से कहा, मैं कभी यहां टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला हूं। आप वास्तव में इसकी तुलना नहीं कर सकते (भारत में टेस्ट और सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलने का)।

उन्होंने अपनी गेंदबाजी स्पेल को लेकर कहा कि यह टीम संयोजन पर निर्भर करेगा।

आर्चर ने कहा, अगर हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलते हैं तो मुझे लगता है कि मुझे ज्यादा लंबे स्पैल्स में गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी। मुझे लगता है कि यह गेंदबाजों की क्वालीटी और समय पर निर्भर करेगा।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)