भारत में उज्बेकिस्तान की सांस्कृतिक एम्बेसडर बनी रितु बेरी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| उज्बेकिस्तान के पर्यटन मंत्रालय द्वारा फैशन डिजाइनर रितु बेरी को भारत में उज्बेकिस्तान के सांस्कृतिक और पर्यटन एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है। यह सम्मान उन्हें अपने परिधानों में फ्यूजि़ंग संस्कृतियों के माध्यम से दो देशों को एक साथ लाने के लिए किए गए बहुमूल्य योगदान के लिए दिया गया है। वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय हैं।

यह भारत में उज्बेकिस्तान के राजदूत फरहोद अरजीव द्वारा दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई। सांस्कृतिक और पर्यटन एम्बेसडर के रूप में रितु दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूती प्रदान करेंगी।


रितु बेरी ने इस अवसर पर कहा, “मेरे लिए भारत में उज्बेकिस्तान की सांस्कृतिक और पर्यटन एम्बेसडर बनना गौरव की बात है। मेरी कोशिश होगी कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को गहरा किया जाए।”

भारत में उजबेकिस्तान के राजदूत फरहोद अरजीव कहते हैं, “रितु बेरी को उज्बेकिस्तान के सांस्कृतिक और पर्यटन राजदूत के रूप में नियुक्त करना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। वह पहले से ही अपने व्यक्तिगत स्तर पर बहुत काम कर रही हैं, अब उनके काम की आधिकारिक मान्यता है। उनके काम से एक नई शुरुआत होगी जो दोनों देशों के बीच अधिक निकटता लाएगी।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)