भारत ने दक्षिण कोरिया के साथ दो रक्षा समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पूर्वी एशियाई राष्ट्र के दौरे के दौरान रक्षा सहयोग से जुड़े दो समझौता ज्ञापनों पर भारत व दक्षिण कोरिया ने हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि समझौता ज्ञापनों का मकसद रक्षा शैक्षिक आदान प्रदान को आगे बढ़ाना व दोनों देशों की नौसेनाओं के लॉजिस्टिक समर्थन को विस्तार देना है।

राजनाथ सिंह ने अपने तीन दिवसीय देश के दौरे के दौरान गुरुवार को अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष जियोंग क्यांगडूसे मुलाकात की। सिंह का दौरा शुक्रवार को समाप्त होगा।


उन्होंने ट्वीट किया, “आरओके के रक्षा मंत्रई जियोंग क्यांग-डू के साथ द्विपक्षीय बैठक काफी सकारात्मक रही। हाल के वर्षों में चल रहे रक्षा सहयोग में अच्छी प्रगति हुई है। हम इन संबंधों को और बढ़ाने की बहुत संभावना पर सहमत हुए हैं।”

मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की व्यापक समीक्षा की।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)