भारत ने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने देने पर पाकिस्तान को घेरा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की इजाजत नहीं देने के मुद्दे को भारत ने इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के समक्ष उठाया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के सऊदी अरब के 28-29 अक्टूबर के दौरे के लिए उनके विमान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी। भारत ने यह इजाजत मांगी थी जिसे पाकिस्तान ने रविवार को नामंजूर कर दिया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान द्वारा मनाए जा रहे ‘काला दिवस’ के साथ एकजुटता दर्शाने को लेकर यह फैसला लिया गया।


पाकिस्तान द्वारा फिर एक बार फिर वीवीआईपी के विशेष विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं देने के फैसले पर भारत ने खेद जताया है।

एक सूत्र ने बताया, “भारत ने विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं देने का मसला इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के समक्ष उठाया है।”

इससे पहले सितंबर में भी पाकिस्तान ने मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान उनके विमान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी थी।


उससे पहले पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आइसलैंड के दौरे के दौरान भी उनके विमान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी थी।

वीवीआईपी के विदेश दौरे के लिए दूसरे देशों से उनके हवाई क्षेत्र का उपयोग करने के लिए उनकी इजाजत लेनी होती है।

इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के चार्टर के अनुसार, युद्ध के समय के अलावा अन्य मौके पर कोई देश दूसरे देश को हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से नहीं रोक सकता है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)