भारत, पाकिस्तान हॉकी में खोया गौरव हासिल करेंगे : पाकिस्तानी उच्चायुक्त

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद ने सोमवार को कहा कि उपमहाद्वीप में पुरुष हॉकी विश्व कप जैसे आयोजनों से भारत तथा पाकिस्तान को इस खेल में अपना खोया गौरव हासिल करने में मदद मिलेगी। महमूद ने कहा, “एक समय था, जब किसी भी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत तथा पाकिस्तान पहुंचा करते थे। अब यह इतिहास की बात है। मेरी नजर में दक्षिण एशिया में हॉकी पुनर्जिवित हो रहा है। आने वाले दिनों में मैं उम्मीद करता हूं कि भारत तथा पाकिस्तान इस खेल में अपना खोया गौरव फिर से हासिल करेंगे।”

महमूद ने यहां जारी ओडिशा विश्व कप के दौरान सोमवार को पाकिस्तान तथा नीदरलैंड्स के बीच हुए मुकाबले को देखा। कलिंगा स्टेडियम में हुए इस मैच के बाद महमूद ने कहा कि आने वाले समय में भारत तथा पाकिस्तान की टीमों के बीच अधिक से अधिक हॉकी मैच होने के आसार हैं।


महमूद ने कहा, “मैं विश्व कप के सफल आयोजन के लिए ओडिशा के लोगों तथां यहां की सरकार को बधाई देना चाहता हूं। यह इस खेल के विकास की दिशा में अहम कदम है और इससे इस क्षेत्र में हॉकी का प्रचार और प्रसार हो रहा है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)