भारत रवाना हुए श्रीलंका के प्रधानमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलंबो, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| श्रीलंका के प्रधानमंत्री राणिल विक्रमसिंघे तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे के लिए गुरुवार को भारत रवाना हुए। इस दौरे के दौरान विक्रमसिंघे नई दिल्ली में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ दक्षिण श्रीलंका में घरों से जुड़े परियोजनाओं समेत अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

विक्रमसिंघे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलेंगे।


श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री मलिक समरविक्रमा और पेट्रोलियम संसाधन मंत्री अर्जुन रणतुंगा शामिल हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)