भारतीय-अमेरिकी किशोर ने क्विज शो में जीता 1 लाख डॉलर

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयार्क | एक भारतीय-अमेरिकी किशोर ने अमेरिका के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले क्विज शो 2019 टीन जियोपार्डी कॉन्टेस्ट को जीत लिया है और इसके लिए उन्हें एक लाख डॉलर की इनामी राशि दी गई है। अवी गुप्ता की जीत का प्रसारण शुक्रवार को हुआ, और इसके साथ ही उन्होंने पिछले एक साल में हुए लोकप्रिय स्टूडेंट्स कॉन्टेस्ट्स में भारतीय-अमेरिकी छात्रों की जीत का क्लीन स्वीप कर दिया।

वे ओरेगन के पोर्टलैंड से हैं और हाल ही में हाईस्कूल की शिक्षा पूरी की है। हालांकि कुछ सप्ताह पहले कार्यक्रम की रिकॉर्डिग के समय भी वे हाईस्कूल कर चुके थे।


उन्होंने कॉन्टेस्ट में तीन अन्य भारतीय-अमेरिकी किशोरों को भी पछाड़ा। कॉन्टेस्ट में कुल 15 छात्रों ने भाग लिया था।

शो के दौरान उन्होंने होस्ट एलेक्स ट्रेबेक से कहा कि लोगों ने सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जबकि वे उन्हें गूगल पर भी देख सकते हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि व्यापक ज्ञान जरूरी है क्योंकि तर्क और विचार सिर्फ तथ्यों के आधार पर बन सकते हैं।

इससे पहले 2018 कॉलेज जियोपार्डी के विजेता ध्रुव गौर थे। इसकी इनामी राशि भी एक लाख डॉलर थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)