भारतीय अमेरिकी को जज बनाने के ट्रंप के नामांकन को बाइडेन ने रद्द किया

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वॉशिंगटन में स्थित डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया कोर्ट ऑफ अपील्स के न्यायाधीश के रूप में विजय शंकर के नामांकन को रद्द कर दिया है।

व्हाइट हाऊस ने गुरुवार सीनेट को सूचित किया कि उनके द्वारा नामांकन को वापस लिया जा रहा है, जिस पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून में फैसला लिया था।


ट्रंप के ऑफिस में रहने और रिपब्लिकन पार्टी के पास बहुमत होने के बावजूद भी सीनेट ने शंकर के नामांकन को नहीं स्वीकारा था।

शंकर 32 नामांकितों में से एक थे, जिनमें से 17 नामांकन न्यायाधीशों के लिए था, जिसे ट्रंप प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी में ले रखा था और अब बाइडन ने इसे अपने कंधे ले लिया।

न्यायाधीशों की नियुक्ति अमेरिका में एक राजनीतिक मामला है। राष्ट्रपति द्वारा इन्हें समान विचारधारा या पार्टी के प्रति वफादारी के तर्ज पर नियुक्त किया जाता है। यहां तक कि संघीय अभियोजकों की नियुक्ति भी न्यायाधीशों की ही तरह से होती है, इन्हें भी सीनेट से अनुमोदन प्राप्त करना पड़ता है।


ट्रंप ने जिस वक्त शंकर को नामांकित किया था, उस वह वह न्याय विभाग में आपराधिक प्रभाग के अपीलीय अनुभाग के उप प्रमुख थे।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)