भारतीय, चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में बैठक की

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 22 मई (आईएएनएस)| भारतीय और चीनी सैनिकों ने जम्मू एवं कश्मीर के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर मंगलवार को एक बैठक की।

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि सीमा रक्षकों की बैठक डीबीओ-टीडब्ल्यूटी मुलाकात बिंदु पर हुई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फायर एंड फरी कॉर्प्स के मेजर जनरल अरविंद कपूर ने की, जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ कर्नल गान वेई हान ने की।


प्रवक्ता ने कहा, “सीमा रक्षकों की बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राष्ट्रध्वजों को सलूट किया और उसके बाद एक-दूसरे को बधाइयां दीं। दोनों पक्षों ने सीमांत इलाकों में कार्यस्तर पर शांति एवं सौहाद्र्र बनाए रखने तथा संबंध सुधारने की आपसी इच्छा दोहराई।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)