भारतीय खिलाड़ियों के लिए बलुई मैदान हैमस्ट्रिंग के लिए अहम

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। आईपीएल-13 टूर्नामेंट में अब तक कम से कम पांच भारतीय खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हो चुके हैं और इनमें टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं। इसका एक कारण तो कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद क्रिकेट खेलना और दूसरा कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की बलुई मैदान (मिट्टी और बालू के मिश्रण वाले) हैं।

रोहित के अलावा रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, अंबाती रायडू और ऋषभ पंत अब तक हैमस्ट्रिंग और खिंचाव का शिकार हो चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार तो जांघ में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। इन पांच में से तीन खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।


पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने भी पिछले सप्ताह एक मैच के दौरान कहा था, टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के चोटिल होने का कारण बलुई मैदान है।

यूएई में शारजाह, दुबई और अबू धाबी के मैदान बालू और मिट्टी के मिश्रण से बने हुए हैं, जोकि काफी नरम हैं और इससे खिलाड़ी अधिक हैमस्ट्रिंग के शिकार होते हैं।

यह पहली बार है कि आईपीएल का पूरा सीजन यूएई में खेला जा रहा है। इससे पहले, 2014 में बीसीसीआई ने केवल 20 मैच ही यूएई में करवाए थे।


भारत में, कई मैदान मिश्रित मिट्टी से मिलकर बना है और केवल अच्छी रेत से इसकी ड्रेसिंग की गई है।

बीसीसीआई के पूर्व पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह ने कहा, मिट्टी के मैदान की तुलना में बलुई मैदान काफी नरम होते हैं। भारत में, बनाए जा रहे सभी नए स्टेडियमों में बालू युक्त आउटफील्ड होता है क्योंकि इनमें पानी तेजी से निकलता है और घास भी बेहतर तरीके से उगता है और इनकी सिंचाई भी बेहतर होती है।

पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सिंह ने कहा, मिट्टी के मैदानों पर आउटफील्ड कठिन और असंगत है। किसी स्थान पर घास या भूरे रंग का एक पैच होगा। खिलाड़ियों के स्पाइक्स नहीं होते हैं। वे केवल गहरी और सतह वाली पिचों को पसंद करेंगे।

भारत में, ईडन गार्डन्स, वानखेड़े स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला या मोहाली जैसे पुराने मैदान मिट्टी के मैदान है जबकि मुलनपुर में बना पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का नया मैदान पूरी तरह से बलुई है।

–आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)