भारतीय ने 27 घंटे में अबू धाबी से दुबई के बीच दौड़ पूरी की

  • Follow Newsd Hindi On  

अबूधाबी, 8 फरवरी (आईएएनएस)| ‘बेयरफुट मल्लू’ के रूप में पहचाने जाने वाले एक भारतीय अल्ट्रा-मैराथन रनर ने आबूधाबी से दुबई के बीच 118 किलोमीटर की दूरी दौड़कर मात्र 27 घंटे में पूरी कर ली। उन्होंने यह कदम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया। गल्फ न्यूज की शुक्रवार को रपट के अनुसार, केरल के रहने वाले आकाश नांबियार (30) ने 25 जनवरी को आबूधाबी क्रोनिकल से ई11 हाईवे पर लंबी दूरी की दौड़ शुरू की और वह 26 जनवरी को दुबई के इब्नबतूता मॉल पहुंच गए।

गल्फ न्यूज से बातचीत में, नांबियार ने कहा, “मैंने यह चुनौती ली, क्योंकि मैं यूएई के युवाओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना चाहता था, ताकि युवा फिटनेस को शीर्ष प्राथमिकता के रूप में ले।”


उन्होंने कहा, “यहां स्वास्थ्य सुविधाएं उच्च गुणवत्ता की है, लेकिन फिर भी यहां मधुमेह, कैंसर और हृदय संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं मौजूद हैं।”

नांबियार ने कहा, “यहां मोटापा और धूम्रपान जैसी समस्याएं भी हैं। 35 वर्ष से कम उम्र के लोग शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं हैं, इसलिए अबूधाबी से मक्का के बीच दौड़ लगाने वाले अपने दोस्त खालिद अल सुवैदी से प्रेरित होकर सभी अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें, इस उद्देश्य से दौड़ लगाई।”

नांबियार के लिए यह पहला अल्ट्रा मैराथन नहीं था, इससे पहले वह श्रीलंका में कोलंबों से पुनावथुना तक 120 किलोमीटर की दौड़ लगा चुके हैं।


नांबियार अगले पांच महीने में एक अन्य लंबी दूरी की दौड़ की योजना बना रहे हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)