भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नेशनल कैम्प 12 दिसंबर को खत्म होगा : साई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में चल रहा भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नेशनल कैम्प 12 दिसंबर को समाप्त होगा। साई ने बुधवार को यह जानकारी दी।

साई ने कहा कि यह कैम्प 18 दिसंबर को समाप्त होना था, लेकिन मुख्य कोच ग्राहम रीड की सिफारिश पर इसे एक सप्ताह पहले ही समाप्त करने का फैसला लिया गया है। इससे खिलाड़ियों को पांच जनवरी तक का ब्रेक मिलेगा।


साई ने एक बयान में कहा, चार महीने के लंबे ब्रेक के बाद खिलाड़ियों को 12 दिसंबर 2020 से पांच जनवरी 2021 तक तीन सप्ताह का ब्रेक मिलेगा। इस दौरान खिलाड़ियों को मुख्य कोच और वैज्ञानिक सलाहकार की ओर से विस्तृत स्ट्रेंथ और अनुकूल कार्यक्रम मिलेगा, जो उन्हें ब्रेक के दौरान पूरा करना होगा।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस साल अगस्त की शुरुआत से ही बेंगलुरू के साई सेंटर में ट्रेनिंग कर रही है।

–आईएएनएस


ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)