भारतीय पुरुष टेटे टीम ने हासिल की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष टीम ने अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल किया है।

  यह भारतीय पुरुष टीम की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इससे पहले, भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नौ थी जो उसने पिछले महीने हासिल की थी। इस बार साथियान गुणनसेकरन के हालिया प्रदर्शन से भारत को फायदा हुआ है।


साथियान ने हाल ही में चीन के चेंगदु में अपने से ज्यादा रैंकिंग वाले फ्रांस के सिमोन गौजी और जोनाथन ग्रोथ को मात दी थी। वह हालांकि वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी जर्मनी के टिमो बोल से हार गए थे।

साथियान के अलावा हरमीत देसाई के आईटीटीएफ चैलेंज इंडोनेशिया ओपन टेटे चैम्पियनशिप जीतने से भी भारत को फायदा पहुंचा है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)