भारतीय राजनीति में हस्तक्षेप के इरादे से यहां नहीं आए हैं : ईयू सांसद

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर आए यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों ने कहा कि वे भारतीय राजनीति में हस्तक्षेप करने के लिए यहां नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति आंतरिक मुद्दा है, लेकिन आतंकवाद वैश्विक समस्या है और इसे समाप्त करने के प्रयासों में वह भारत का पूरा समर्थन करते हैं।

गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मरी को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद पहली बार कोई विदेशी प्रतिनिधिमंडल राज्य का दौरा कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में यूरोपीय संघ (ईयू) के 28 सांसद हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)