भारतीय टीम अंत तक लड़ेगी : छेत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

 अबू धाबी, 6 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के रिकॉर्ड गोल स्कोरर सुनील छेत्री ने यहां एएफसी एशियन कप के पहले मैच में थाईलैंड के खिलाफ रविवार को दो गोल करने के बाद माना कि उनके लिए टीम की जीत ही सर्वोच्च प्राथमिकता है और टीम टूर्नामेंट में अंत तक लड़ेगी।

  छेत्री के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने थाईलैंड को 4-1 से करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। भारत की एशियन कप में आठ मैचों में यह पहली जीत है, इससे पहले टूर्नामेंट के सात मुकाबलों में उसने एक ड्रॉ खेला था, जबकि छह मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी थी।


अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने छेत्री के हवाले से बताया, “मैं आज से 10 साल बाद अपने गोल के बारे में सोच सकता हूं। फिलहाल, हमें ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। गोल आने चाहिए और यह मायने नहीं रखता कि गोल किसने किया।”

छेत्री ने कहा, “जब कोई भी खिलाड़ी गोल करता है, आप उसके आसपास खुशी का माहौल देख सकते हैं। मैं लड़कों के लिए बहुत खुश हूं। हर खिलाड़ी भागा और सभी ने ऐसा डिफेंस किया मानो उनकी जिंदगी उस पर टिकी हो।”

उन्होंने दूसरे हाफ में टीम द्वारा की गई दमदार वापसी की भी सराहना की। छेत्री ने कहा, “यह एक कठिन ग्रुप है। जब हमने सोचना शुरू किया, तो हमने महसूस किया कि अन्य सभी टीमें हमसे अधिक अनुभवी और बेहतर हैं लेकिन लड़कों ने जिस तरह से संघर्ष किया, वह इनके चरित्र को दर्शाता है। मैंने पहले भी कहा है, हमारे खिलाफ खेलना बहुत की मुश्किल है। हम भले ही तकनीकी रूप से सबसे बेहतर टीम न हो लेकिन हम अंत तक लड़ेंगे।”


भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)