भारतीय टीम मजबूती से वापसी करेगी : ब्रेट ली

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 9 मार्च (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ‘सब कुछ खत्म नहीं हो जाता’ और टीम मजबूती से वापसी करेगी। भारतीय टीम को रविवार को फाइनल में आस्ट्रेलिया से 85 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ली ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, “भारत के लिए यह निराशाजनक रात थी लेकिन भारतीय टीम वापसी करेगी। यहां सब कुछ खत्म नहीं हो जाता। यह केवल शुरुआत है।”


विश्व कप फाइनल हारने के बाद भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाल वर्मा अपने आंसुओं को रोक नहीं सकी थीं और रोने लगी थीं।

ली ने कहा कि शेफाली को रोते देखकर उन्हें तकलीफ हो रही थी। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि वह मजबूत होकर वापसी करेंगी।

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “मुझे शेफाली वर्मा के लिए बहुत बुरा लग रहा था। उन्हें रोते देखकर अच्छा नहीं लगा लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन पर गर्व करना चाहिए। वह यहां से बेहतर होकर ही निकलेंगी। इस अनुभव से सीखकर वह मजबूती से वापसी करेंगी।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)