भारतीय उपयोगकर्ताओं की निजता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध : व्हाट्सएप

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत सरकार की मांग से सहमत है, जिसमें लाखों भारतीयों की निजता सुरक्षा को स्पष्ट करने को कहा गया है।

 केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार ‘मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर भारत के नागरिकों की निजता के उल्लंघन को लेकर चिंतित है।’


पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया में व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी सभी भारतीय नागरिकों की निजता की सुरक्षा की जरूरत के बारे में भारत सरकार के कड़े बयान से सहमत है।

प्रवक्ता ने कहा, “इसी वजह से हमने साइबर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। व्हाट्सएप सभी उपभोक्ताओं के मैसेजेज की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।”

गृह मंत्रालय ने व्हाट्सएप विवाद पर एक अलग बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि सरकार निजता के अधिकार सहित नागरिकों के मूल अधिकारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और निजता के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार किसी भी मध्यस्थ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)