भारतीय वायु सेना ने देश की सुरक्षा के लिए कदम ‘आवश्यक कदम’ उठाए : जावड़ेकर

  • Follow Newsd Hindi On  
राष्ट्रपति ने स्वीकार किया अरविंद सावंत का इस्तीफा, प्रकाश जावड़ेकर को मिला अतिरिक्त प्रभार

अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने देश की सुरक्षा के लिए ‘आवश्यक कदम’ उठाए हैं। पाकिस्तान की ओर से यह दावा करने के बाद कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के अंदर बम गिराए हैं, उन्होंने यह बात कही।

मानव संसाधन विकास मंत्री ने मीडिया को बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेनाओं को पूर्ण स्वतंत्रता दी थी।”


उन्होंने कहा, “भारतीय वायु सेना ने देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। पूरा देश सुरक्षाबलों के साथ खड़ा है।”

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने मंगलवार तड़के एक ट्वीट में इस बात की पुष्टि की थी कि भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तान एयरफोर्स (पीएएफ) द्वारा कार्रवाई करने पर जल्दबाजी में बालाकोट के पास बम गिरा कर लौट गए।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)