UP: रेप मामले में भदोही से भाजपा MLA रविंद्रनाथ त्रिपाठी को क्लीनचिट, भतीजा गिरफ्तार, बेटे की तलाश जारी

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: रेप मामले में भदोही से भाजपा MLA रविंद्रनाथ त्रिपाठी को क्लीनचिट, भतीजा गिरफ्तार, बेटे की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के भदोही से भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी (Ravindra Nath Tripathi) और उनके परिवार के चार सदस्यों को बड़ी राहत मिली है। विधायक, उनके तीन बेटों और तीन भतीजों के खिलाफ दर्ज गैंगरेप के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने विधायक के एक बेटे और एक भतीजे को छोड़ सभी 5 को क्लीन चिट दे दी है। विधायक के भतीजे संदीप तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि विधायक के अलावा उनके तीन बेटे और तीन भतीजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

संदीप के अलावा विधायक के दूसरे बेटे नीतेश तिवारी को भी आरोपी बनाया गया है। संदीप पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हुई है, जबकि नितेश को धारा-504, 506 के अंतर्गत आरोपी बनाया गया है। हालांकि आरोपी नीतेश की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है। एसपी ने बताया कि एएसपी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने जांच पूरी कर ली है, जिसमें पांच आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिला है।



गौरतलब है कि वाराणसी की रहने वाली 40 साल की एक विधवा ने कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप त्रिपाठी ने उसको मुंबई से भदोही बुलाया था। इसके बाद उसे एक होटल में कई दिनों तक रखा गया। होटल में भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद विधायक के भतीजों और बेटों ने भी अलग-अलग दिनों में रेप किया था।

महिला की शिकायत पर भदोही कोतवाली में 376 D,313,504,506 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)