भेल को नालको से मिला स्टीम और पावर प्लांट का ऑर्डर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल (भेल) को नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) से एक भाप और बिजली संयंत्र के लिए ऑर्डर मिला है।

इस ऑर्डर की कीमत करीब 450 करोड़ रुपये के आसपास है। ओडिशा के दामनजोड़ी में अपने 5वें स्ट्रीम एल्यूमिना रिफाइनरी का विस्तार करने के चलते नालको ने भेल को यह ऑर्डर सौंपा है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि भेल ने कड़ी प्रतिस्पर्धात्मक बोली के बीच इस ऑर्डर को हासिल किया है


इस करार में भेल पर डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, संरचना, परीक्षण, 1 गुणा 30 टीपीएच कोयले से चलने वाले एक बॉयलर, एक 18.5 मेगावार्ट के स्टीम टरबाइन जनरेटर का निर्माण सहित एफजीडी और एससीआर को बनाने की जिम्मेदारी है।

इस ऑर्डर के साथ ही भेल ने नालको के सभी पावर प्लांट्स के लिए आपूर्ति कराए जाने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। अंगुल में स्थित नालको का स्मेलटर प्लांट और दामनजोड़ी में एल्यूमिना रिफाइनरी प्लांट का निर्माण भी भेल ही ने किया था और इन सबके साथ ही इसके माध्यम से केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया पहल में भी योगदान दिया जाएगा।

विश्व स्तर पर 1,90,000 मेगावाट से अधिक बिजली संयंत्र उपकरणों के इंस्टॉलेशन के आधार पर भेल भारत में इंजीनियरिंग व विनिर्माण क्षेत्र में सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनी है।


–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)