दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का एम्स में होगा इलाज, कोर्ट ने दिए निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  
Chandrashekhar azad, bhim army, AIIMS, treatment, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, दिल्ली पुलिस,तिहाड़ जेल,चंद्रशेखर आजाद,भीम आर्मी,नागरिकता कानून,भीम आर्मी चीफ

दिल्ली की एक अदालत ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में उपचार कराने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन को आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि यह राज्य का कर्तव्य है कि वह व्यक्ति की जान बचाए, चाहे वह जेल में हो या जेल के बाहर। चंद्रशेखर आजाद को पॉलिसीथीमिया यानी खून से संबंधित एक बीमारी है। जेल में जाने के बाद उनकी तबीयत खराब बताई जा रही थी। उनके समर्थक तो ये भी दावा कर रहे थे कि उन्हें हार्ट अटैक का भी खतरा है।

चंद्रशेखर के वकीलों ने उनकी तत्काल चिकित्सा उपचार की मांग करते हुए तीस हजारी कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। आजाद के फिजिशियन डॉ हरजीत सिंह भट्टी ने बीते दिनों इसे लेकर ट्वीट भी किया था। उन्होंने बताया कि आजाद एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे हैं जिनमें उनमें हर दो हफ्तों में इलाज के लिए एम्स जाना पड़ता है। अगर उन्हें ये इलाज नहीं मिलती है तो अचानक कार्डियाक अरेस्ट से उनकी जान भी जा सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि आजाद पिछले एक साल से इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं।


CAA के विरोध में किया था प्रदर्शन

बता दें कि भीम आर्मी के चीफ दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए थे। पुलिस ने आरोप लगाया कि उन्होंने बिना इजाजत प्रदर्शन किया और लोगों को भड़काने का काम किया। इस दौरान दरियागंज हिंसा के मामले में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन समर्थकों ने उन्हें गिरफ्तार होने से बचा लिया था। लेकिन अगले दिन चंद्रशेखर ने पुलिस के सामने खुद ही सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


दरियागंज दंगा : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर दिल्ली में गिरफ्तार

भीम आर्मी प्रमुख का ऐलान- समाज का नेतृत्व संभाले युवा, अब दौलत वाला नहीं, काम करने वाला नेता बनेगा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)