भिंड के पास मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

भिंड 25 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बुधवार की सुबह सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। एक पायलट को कुछ चोटें आई हैं। सेना का एक हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच गया है। गोहद थाने के प्रभारी दिनेश छारी ने आईएएनएस को बताया कि, बुधवार की सुबह सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के आलोरी के पुरा के खेत में जा गिरा। इस विमान में दो पायलट सवार थे, दोनों सुरक्षित है। वहीं सूत्रों का कहना है कि, एक पायलट की गर्दन में चोट आने की आशंका जताई जा रही हैं।

घटना स्थल पर सेना का एक हेलीकाप्टर पहुंच गया है और घायल पायलट को ग्वालियर ले जाया जा रहा है। मौके पर गांव के लोग जमा हो गए, वहीं पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है।


दुर्घटनास्थल राजधानी से 450 किलोमीटर दूर है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)