भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  
Bhojpuri films actress anupama pathak commits suicide

भोजपुरी फिल्मों व टीवी धारावाहिकों में अभिनय कर चुकीं 40 वर्षीय अभिनेत्री अनुपमा पाठक (Anupama Pathak )‌ ने मुम्बई में अपने दहिसर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मीडिया में आ रही  खबरों अनुपमा पाठक न सिर्फ पैसों की तंगी से बहुत परेशान रहा करती थीं, बल्कि वो कैंसर जैसी बीमारी से भी पीड़ित थीं।

एक खबर के मुताबिक उन्होंने चार दिन पहले यानि 2 अगस्त की रात को मौत को गले लगाय। खुदकुशी करने से एक दिन पहले अनुपमा ने फेसबुक लाइव किया था। जिसमें उन्होंने लोगों द्वारा आत्महत्या करने के पीछे की वजहों के बारे में विस्तार से बात की थी। 10 मिनट के इस वीडियो में अनुपमा माननिक रूप से बेहद परेशान नजर आ रही हैं।


वीडियो के अंत में उन्होंने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया है किया था कि वे भी आत्महत्या करने के बारे में सोच रहीं हैं या फिर वे भी ऐसा ही कोई कदम उठाने जा रहीं हैं। अनुपमा ने फांसी लगाने से पहले एक सुइसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने की दो मुख्य वजह गिनाईं हैं।

पहली वजह के तौर पर उन्होंने कहा है कि मनीष झा नाम के एक व्यक्ति ने इस साल मई के महीने में उनसे उनकी दो पहिया वाहन ली थी, लेकिन अपने मूल निवास से लौटने के बाद जब उन्होंने अपनी दुपहिया वाहन उससे वापस मांगी, तो उस शख्स ने वो वाहन अनुपमा को वापस देने से साफ मना कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल से जो सुसाइड नोट बरामद किया गया है, उसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि अनुपमा ने मलाड में विजडम प्रोड्यूसर नामक कंपनी में 10,000 रुपये निवेश किए है। जिसकी पैसा लौटाने की अंतिम तिथि दिसंबर 2019 थी, पर अभी तक उन्हें उनके पैसे वापस नहीं मिले थे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)