भोपाल का सिंधी समाज भाजपा विधायक के खिलाफ सड़कों पर उतरा

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 5 दिसंबर (आईएएनएस)| भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा के कथित ऑडियो के विरोध में सिंधी समाज ने बुधवार को अपने गुस्से का इजहार किया और उपनगर बैरागढ़ में अपनी दुकानें बंद रखी।

विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले शर्मा का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें सिंधी समाज को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी। इसे लेकर सिंधी समाज लगातार विरोध दर्ज करा रहा है।


हुजूर क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नरेश ज्ञानचंदानी ने आईएएनएस को बताया, “समाज के अध्यक्ष भगवान देव इसरानी के नेतृत्व में सिंधी समाज के लोगों ने बैरागढ़ में अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और शर्मा के बयान की निंदा की। इसके अलावा नीलम पार्क में इकट्ठा होकर शर्मा के रवैये की निंदा की।”

सिंधी समाज ने शर्मा को पद से हटाने की मांग की है। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिसपर लिखा था -भाजपा विधायक को बर्खास्त करो, भाजपा विधायक को गिरफ्तार करो।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)