भोपाल के हिंदी विवि को मिल सकता है विशेष दर्जा

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 15 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदू विश्वविद्यालय को विशेष विश्वविद्यालय का दर्जा मिल सकता है। राज्यपाल लालजी टंडन ने शनिवार को हिंदी दिवस के मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी को महान हिंदी सेवी बताते हुए कहा, “उनके नामधारी हिंदी विश्वविद्यालय को विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय में अल्प वेतन पर सेवाएं दे रहे शिक्षकों से ही उनके पदों की पूर्ति की जानी चाहिए।”

राज्यपाल टंडन ने कहा, “हिंदी में भारत में जन्मी हर भाषा और बोली को अपने में समाहित करने की क्षमता है। स्थानीय बोली और भाषा के प्रति लगाव को हिंदी का विरोध नहीं मानना चाहिए। आवश्यकता उसे स्वाभिमान से जोड़ने की है। हिंदी में अंग्रेजी की चाशनी जोड़ने की प्रवृत्ति छोड़ने की जरूरत है।”


उन्होंने कहा,, “हिंदी स्वतंत्रता आंदोलन की भाषा थी। गुजराती भाषी महात्मा गांधी उसके सबसे बड़े समर्थक थे।”

इस मौके पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा भी उपस्थित थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)