भोपाल में बड़े बकायदारों के घर पर बजाया जाएगा बैंड

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 19 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संपत्ति कर सहित अन्य करों की वसूली के लिए नगर निगम अनोखा अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़े बकायदारों के घरों के बाहर बैंड-बाजा बजाया जाएगा, वहीं अन्य बकायदारों के घर के बाहर और आसपास बकाया कर के होडिर्ंग लगाए जाएंगे।

सूात्रांे का कहना है कि राजधानी में नगर निगम द्वारा विभिन्न करों की वसूली के लिए अभियान चलाया जाता है, मगर वसूली नहीं हो पाती। ऐसा इसलिए क्योंकि बकायदार निगम को सहयोग नहीं करते। ऐसे लोगों की सामाजिक छवि पर असर पड़े और वे अपना कर जमा कराएं, इसके लिए यह अनोखा अभियान चलाए जाने की तैयारी है।


भोपाल के संभागायुक्त एवं प्रशासक नगर निगम भोपाल कवीन्द्र कियावत ने कहा है कि बड़े बकायदारों के घरों और घर के आस-पास बकाया कर राशि का उल्लेख करते हुए उनके नाम और संपत्ति के ब्यौरे के साथ बड़े-बड़े होडिर्ंग लगाए जाएं। हर जोन में तत्काल इस तरह की कार्रवाई प्रारंभ की जाए।

कियावत ने यह भी निर्देश दिए कि ऐसे बड़े बकायदारों के घर के आस-पास बैंड-बाजा बजाकर कर राशि भुगतान के लिए आग्रह किया जाए। इसके लिए बिना किसी प्रभाव के तत्काल अभियान शुरु किया जाए।

–आईएएनएस


एसएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)