भोपाल में कोरोना के मामले बढ़ने पर पूर्व मंत्री ने कसा तंज

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 15 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री और कांग्रेस नेता पी.सी. शर्मा ने राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार ने तो “एडवांस में भोपाल के श्मशान घाट पर लकड़ी का इंतजाम कर दिया है और कब्रिस्तान में कबें्र खोद दी हैं।”

पूर्व मंत्री शर्मा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के मामले में भारत चीन से आगे निकल गया है। उन लोगों ने तो उसे उतार लिया, मगर यहां मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भोपाल में स्थिति भयावह है, कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कब्रिस्तानों में कब्रें खोद दी गई हैं, श्मशान घाटों में लकड़ियां भेज दी गई हैं एडवांस में। यह सरकार पूरी तरह फेल हो गई है।


ज्ञात हो कि राज्य में इंदौर के बाद भोपाल में कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण है। राज्य में अब तक कोरोना के 4426 मरीज पाए गए हैं, उनमें से इंदौर में 2238 और भोपाल में 900 मरीज मिले हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)