भोपाल में कोरोना मरीजों में बुजुर्ग बहुत कम

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कोरोना महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच अच्छी खबर आई है। इसके मुताबिक बीमारों में बुजुर्गो की संख्या बहुत कम है। कुल मरीजों में 90 प्रतिशत मरीज 15 से 55 वर्ष की आयु के हैं।

भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने शनिवार को बताया है कि राजधानी में अब तक कोरोना महामारी के जितने भी मरीज मिले हैं, उनका अध्ययन करने पर एक बात सामने आई है कि कुल मरीजों में 90 प्रतिशत मरीज 15 से 55 वर्ष की आयु के हैं। मरीजों में बुजुर्गो की संख्या बहुत कम है, जो अच्छी बात है।


कलेक्टर पिथोड़े ने आगे बताया कि हम लोग लगातार यह अपील कर रहे हैं कि बुजुर्गो पर ध्यान दिया जाए। खासकर उन पर जो किसी रोग से ग्रस्त हैं और उन्हें घर से न निकलने की भी सलाह दी गई, जिस पर अमल किया गया और उसी का नतीजा है कि बीमारी की चपेट में कम बुर्जुग आए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा आगामी दिनों में चलाए जाने वाले सफाई अभियान का जिक्र करते हुए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि नगर निगम आगामी दिनों में शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने जा रहा है। इस दौरान आम लोगों को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वे अपने घरों की साफ-सफाई पर विशेष जोर दें। उन स्थानों की नियमित तौर पर सफाई करें जिसे वह रोज उपयोग में लाते हैं, उदाहरण के तौर पर बालकनी की रेलिंग दरवाजे का हैंडल, बिजली के खटके आदि।

ज्ञात हो कि राजधानी में अब तक केारोना के 360 मरीज पाए गए हैं। इनमें से नौ की मृत्यु हहो चुकी है। वहीं 73 स्वस्थ्य होकर घरों को जा चुके हैं।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)