भोपाल: मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की हत्या कर शव को नदी में फेंका था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
भोपाल: मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की हत्या कर शव को नदी में फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो युवकों ने मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की ही हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी दोस्तों को पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार, मंडीदीप के पाल मोहल्ला में रहने वाले कपिल पाल का केरवा नदी में शव मिला था। कोलार थाने की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कपिल अपने दोस्तों के साथ लगभग एक माह पूर्व केरवा नदी पर पार्टी मनाने गया था। इसी दौरान एक मोबाइल गुम होने पर सभी ने कपिल पर चोरी का शक जताया और उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद शव को नदी में ही फेंक दिया।

पुलिस के अनुसार, कपिल की पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने जांच की तो आठ नवंबर को कपिल का शव केरवा नदी के कैथलिया घाट पर मिला था। उसके बाद पुलिस ने कपिल के दोस्तों राहुल सहरिया, मनोज अहिरवार व अन्य से पूछताछ की तो पता चला कि मोबाइल चोरी के शक में उन्होंने कपिल की हत्या की थी।


पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने माना है कि मोबाइल गुम होने पर विवाद हुआ था।


भोपाल में कांग्रेस ने शिवराज के बयान का किया विरोध, पुलिस से झड़प


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)