भोपाल में पुलिस अफसरों के परिवारों की नाव पलटी, सभी सुरक्षित

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 20 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

 यहां चल रही आईपीएस आफिसर्स कॉन्क्लेव 2020 में आयोजित वॉटर स्पोर्ट्स के दौरान एक नाव पलट गई, मगर कोई हताहत नहीं हुआ, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस नाव में आईपीएस अफसर और उनके परिवार के सदस्य सवार थे। राजधानी में आईपीएस आफिसर्स कॉन्क्लेव 2020 के दूसरे दिन गुरुवार को बड़े तालाब में वॉटर स्पोर्ट्स चल रहा था। कई पुलिस अधिकारी अपनी पत्नी के साथ ड्रेगन नाव में सवार थे, इस नाव का संतुलन बिगड़ा और वह अचानक पलट गई और उसमें सभी सवार लोग पानी में जा समाए।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव के गोताखोर और वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया, न तो किसी को चोट आई और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और नाव में सवार विजय कटियार ने संवाददाताओं को बताया, “नाव में सवार सभी लोग लाइफ जैकेट पहने हुए थे, वहीं नाव के पलटते ही गोताखोर भी आ गए। यह नाव असुंतलन के चलते पलटी थी।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)