भोपाल में रेलवे ट्रेक पर फोटो खिंचवाने में गई जान

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल 22 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेल पटरी पर फोटो खिंचवाना एक छात्र के लिए महंगा पड़ गया। वह रेल पटरी पर बैठकर फोटो खिंचवा रहा था, तभी रेल आ गई और उसकी चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई।

घटना भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र के रोहित नगर के बाबड़िया रेलवे फाटक क्षेत्र की है। उत्तर प्रदेश के बदायूं से फार्मेसी की पढ़ाई करने आरिब खान लगभग 15 दिन पहले ही भोपाल आया था। वह शनिवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने का कहकर घर से निकला था।


बताया गया है कि शनिवार की देर रिश्तेदारों को सूचना मिली कि आरिब ट्रेन की चपेट में गया है। आरिब के दोस्तों के अनुसार वह रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर फोटो खिंचवा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई। दोस्त बच निकले, लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

–आईएएनएस

एसएनपी/आरएचए


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)