भोपाल में सिंधी समाज का गुस्सा बढ़ा, चौहान ने विधायक को तलब किया

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 5 दिसंबर (आईएएनएस)| भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा के कथित ऑडियो के विरोध में सिंधी समाज ने बुधवार को अपने गुस्से का इजहार किया और अपनी दुकानें बंद रखी, साथ ही नीलम पार्क में धरना दिया। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक शर्मा को तलब किया। विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले शर्मा का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें सिंधी समाज को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी। इसे लेकर सिंधी समाज लगातार विरोध दर्ज कराता आ रहा है।

सिंधी केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष भगवान देव इसरानी ने आईएएनएस को बताया, “सिंधी समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी से समाज में रोष व्याप्त है। समाज ने विधायक के खिलाफ शिकायत थाने में देकर प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है, मगर ऐसा न होने से समाज के लोगों ने बुधवार को राजधानी में प्रतिष्ठान बंद रखकर नीलम पार्क में धरना दिया।”


उन्होंने कहा कि सिंधी समाज में विधायक शर्मा के साथ ही भाजपा के खिलाफ भी नाराजगी बढ़ रही है, क्योंकि पार्टी ने विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सिंधी समाज के लोगों ने शर्मा को पद से हटाने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिनपर लिखा हुआ था- भाजपा विधायक को बर्खास्त करो, भाजपा विधायक को गिरफ्तार करो।

इस बीच, सिंधी समाज के तेवर देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शर्मा को तलब किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा।


चौहान ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने (चौहान) “सिंधी समाज के मामले में शर्मा को बुलाया और उनसे बात की। शर्मा ने कहा है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, जो ऑडियो में चल रहा है। फिर भी इस मामले की जांच कराई जाएगी।”

चौहान ने कहा कि सिंधी समाज देशभक्त समाज है, और किसी भी समाज के प्रति अशालीन व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)