भोपाल से स्थानीय उम्मीदवार के लिए भाजपा नेता लामबंद

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 20 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नेता लामबंद होने लगे हैं।

 होली की मेल-मुलाकात के बहाने बुधवार को कई बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर के निवास पर जमा हुए और सभी ने स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाए जाने पर जोर दिया। बाबू लाल गौर के निवास पर हुई बैठक में सांसद आलोक संजर, बाबू लाल गौर, महापौर आलोक शर्मा और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता शामिल थे।


गौर काफी समय से भोपाल सीट से उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं।

बैठक के बाद सांसद आलोक संजर ने संवाददाताओं से कहा, “सभी नेता चाहते हैं कि स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए। बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाए जाने से मतदाता और कार्यकर्ता दोनों को असुविधा होगी।”

महापौर शर्मा ने कहा, “होली की गुजिया खाने के लिए सभी नेता इकट्ठा हुए थे। इस दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि स्थानीय व्यक्ति को ही भोपाल से उम्मीदवार बनाया जाए।”


पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर और पूर्व मंत्री गुप्ता ने संवाददाताओं से साफ तौर पर कहा कि पार्टी को आगामी चुनाव में स्थानीय व्यक्ति को ही उम्मीदवार बनाना चाहिए।

गौरतलब है कि भोपाल संसदीय क्षेत्र भाजपा का गढ़ है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, उमा भारती से लेकर पूर्व मुख्य सचिव सुशील चंद्र वर्मा तक सांसद रहे हैं। वर्तमान में भाजपा के आलोक संजर यहां से सांसद हैं। उम्मीदवार बदलने और बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने की चल रही चर्चाओं के बीच भाजपा के स्थानीय नेता लामबंद हो गए हैं।

बहरहाल, जिन बाहरी लोगों के यहां आने की चर्चा है, उनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के प्रदेश महामंत्री वी. डी. शर्मा प्रमुख हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)