BHU प्रोफेसर फिरोज खान ने संस्कृत धर्म विज्ञान विभाग से दिया इस्तीफा, छात्रों ने लड्डू बांटकर मनाया जश्न

  • Follow Newsd Hindi On  
BHU प्रोफेसर फिरोज खान ने संस्कृत धर्म विज्ञान विभाग से दिया इस्तीफा, छात्रों ने लड्डू बांटकर मनाया जश्न

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय जॉइन करने के एक महीने बाद मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान ने विभाग से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सोमवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दिया। अब वह कला संकाय में संस्कृत विभाग को जॉइन करेंगे। इस खबर के आने के बाद कुछ छात्रों ने आपस में लड्डू बांटकर इसका जश्न मनाया। बीएचयू छात्रों के जश्न का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि विश्वविद्यायल में सात नवंबर को हुई मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति के बाद से ही छात्र इसका विरोध कर रहे थे। यह विरोध प्रदर्शन एक महीने तक चला।


गौरतलब है कि संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान विभाग के छात्रों ने फिरोज खान की सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के फैसले का लगातर विरोध कर रहे थे।छात्रों का कहना था कि एक गैर-हिंदू शिक्षक संस्कृत संकाय में धार्मिक अनुष्ठान नहीं सिखा सकता हैं। वह अन्य संस्कृत विभाग में भाषा तो पढ़ा सकता है, लेकिन धार्मिक अनुष्ठान नहीं सिखा सकता। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान विभाग बीएचयू प्रशासन और छात्रों के बीच एक महीने से अधिक समय से विवाद का विषय बना हुआ था।


मुस्लिम सहकर्मी का समर्थन करने पर बीएचयू प्रोफेसर पर हमला


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)