BHU UET Result 2020: जारी होने वाले हैं बीएचयू के स्नातक प्रवेश परीक्षा के नतीजे, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
BHU UET Result 2020: जारी होने वाले हैं बीएचयू के स्नातक प्रवेश परीक्षा के नतीजे, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

BHU UET Result 2020:  कोरोना के चलते कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। पिछले कुछ दिनों से अब सब कुछ धीरे धीरे पटरी पर आ रहा है। कुछ दिनों पहले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में दाखिले को लेकर कराई गई परीक्षाओं के नतीजे अब आने वाले हैं।

बीएचयू एलएलबी और बीएड कोर्सेज प्रवेश परीक्षा के नतीजे 30 सितंबर 2020 को जारी करेगा। वहीं 9 सितंबर से 18 सितंबर के बीच आयोजित हुईं विभिन्न कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे 5 अक्टूबर तक जारी होंगे। आप अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर देख सकते हैं।


बता दें कि बीएचयू यूईटी परीक्षा दो चरणों में आयोजित कराई गई थी। इसका पहला चरण 27 अगस्त, 30 अगस्त, 31 अगस्त को आयोजित कराया गया था। वहीं दूसरा चरण 9 सितंबर, 10 सितंबर, 11 सितंबर, 14 सितंबर और 18 सितंबर को आयोजित कराया गया था।

इसके अलावा बीएचयू ने कई स्नातकोत्तर कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार, 25 सितंबर को ही जारी कर दिया है।

बीएचयू ने शुक्रवार को ट्वीट कर के कहा कि, ‘विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश के 202 शहरों में 24 से 31 अगस्त, 2020 तक आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं।‘


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)